सीएम केजरीवाल ने कहा दिल्ली में लॉकडाउन में कोई छूट नहीं,27 को समीक्षा।दिल्ली में 1893 और देशभर में 15712 कोरोना मरीज हुए।
(आईएनएस मीडिया)आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोरोनावायरस मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन में कोई ढील नहीं दी जाएगी। देश की राजधानी के कारण विदेशों से लोग दिल्ली आए ,मरकज के कारण भी दिल्ली में स्थिति खराब हुई। केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली में लॉक डाउन में ढील दी गई तो स्थिति खराब हो जाएगी इसलिए सरकार ने फैसला किया है कि फिलहाल लॉक डाउन की शर्तों में कोई ढिलाई नहीं दी जाएगी।27 अप्रैल के बाद इसकी समीक्षा करेंगे।दोबारा स्थिति पर विचार करेंगे।
गौरतलब है कि दिल्ली में पिछले 24 घण्टो में 186 नए कोरोना के साथ अब तक 1893 मरीज हो गए हैं।वही देश भर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या अब बढ़कर 15712 हो गई हैं जिनमे 2230 ठीक/migrated हुए और देश में इस बीमारी से अबतक 507 मौते हो गई है।read story on www.insmedia.org