हाईप्रोफाइल शादी#वीआईपी शादी में नहीकोई नियम ,गरीबो पर कड़े नियम।
(आईएनएस मीडिया)वीआईपी के आगे सभी कानून नतमस्तक हो जाते है, सिर्फ गरीबो वंचितों को ही मुर्गा या पीटा जाता है लॉक डाउन में सोशल डिस्टनसिंग की धज्जियां उड़ाती लॉकडाउन के बीच कर्नाटक राज्य एक हाईप्रोफाइल शादी हुई।एक्स पीएम एचडी देवगौड़ा के पोते निखिल कुमारस्वामी ने कर्नाटक बेंगलुरु से लगभग 28 किलोमीटर दूर एक फार्महाउस में एक एक्स मिनिस्टर की पोती से शादी की।शादी समारोह के फोटो से पता चल रहा है कि किसी ने भी नियमो का पालन नही किया,अधिक लोग शामिल हुए, सोशल डिस्टनसिंग के साथ साथ समारोह में शामिल लोगो ने मॉस्क भी नही पहना हुआ था।
इस बीच, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री ए. नारायण ने कहा है कि शादी के दौरान दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अब सवाल ये है कि अगर कोई गरीब,वंचित अपने परिवार के पेट की भूख के लिए गलती से दिशा निर्देशो का पालन नही करता तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाती है, मेरी राय में ये वीआईपी कल्चर वाले भी तबलीगी जमात की तरह गुनहगार है। read story on www.insmedia.org