लॉकडाउन में बेखौफ बदमाशों ने किया विवेक विहार में सुरजीत का कत्ल।
(आईएनएस मीडिया)शाहदरा जिले के विवेक विहार थानान्तर्गत एक कत्ल से इलाके में सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार सुरजीत नाम का व्यक्ति विवेक विहार थानान्तर्गत रहता है,जब सुरजीत खाना खा कर गली में टहल रहा था तो दो बदमाश मोटरसाइकिल पर सुरजीत को अपने साथ बिठा कर ले जाते है और पहले उस की जमकर पिटाई करते है ओर फिर धारधार चाकू से कई वारकर कर के मौका वारदात से फरार हो जाते है। मृतक सुरजीत की पत्नी ने बताया कि बदमाशो ने 5 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी जिसके ना देने पर आरोपियों ने मर्डर कर दिया। जानकारी के अनुसार मृतक सुरजीत को अस्पताल पहुचाया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है । पुलिस ने बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है और कत्ल की जांच कर रही है, आलाधिकारियों का कहना है कि जल्दी आरोपियों को पकड़ लेंगे। गौरतलब है कि लॉकडाउन में भी बदमाशो के हौसले बुलंद हैं, दिल्ली में वारदाते थमने का नाम नही ले रही है।read story on www.insmedia.org
|