पीएम मोदी ने लॉकडाउन बढ़ाने की अवधि पर राज्यो के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक की,दिल्ली,पंजाब सहित 12 राज्य लॉक डाउन बढ़ाने के पक्ष में।
(आईएनएस मीडिया)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ तीसरी बार ऑनलाइन बैठक की। 11 बजे से यह बैठक करीब 4 घंटे तक चली। पीएम मोदी गमछे का मास्क लगाए नजर आए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि मैं 24 घंटे उपलब्ध हूं, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में योगी आदित्यनाथ (उत्तर प्रदेश), मनोहर लाल खट्टर (हरियाणा), के चंद्रशेखर राव (तेलंगाना),कैप्टन अमरिंदर सिंह (पंजाब), ममता बनर्जी (पश्चिम बंगाल), उद्धव ठाकरे (महाराष्ट्र),और नीतीश कुमार (बिहार) समेत दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। दिल्ली,पंजाब और महाराष्ट् के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने की सिफारिश की। देश के 12 राज्य लॉकडाउन बढाने के पक्ष में है,अब तक कम से कम 12 राज्य लॉकडाउन बढ़ाने का समर्थन कर चुके हैं। वहीं, ओडिशा लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने वाला पहला राज्य है। उसने 30 अप्रैल तक लॉकडाउन और 17 जून तक स्कूल-कॉलेज बंद रखने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंद्र से उड़ानें भी बंद रखने की अपील की है। इसके अलावा पंजाब ने भी कर्फ्यू 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। कर्नाटक भी लॉकडाउन बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, असम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पुड्डुचेरी भी लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में है,उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से इसकी सिफारिश की है। read story on www.insmedia.org
|