यूपी सरकार ने लखनऊ सहित 15 जिलो के कोरोना संक्रमित चिन्हित इलाको को किया पूरी तरह सील।
(आईएनएस मीडिया) कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को संज्ञान में लेते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के 15 जिलों को 13 अप्रैल तक पूरी तरह से सील कर दिया है। 15 जिलों में राजधानी लखनऊ के साथ वे सभी जिले शामिल हैं जहां कोरोना रिपोर्ट अधिक पॉजिटिव आ रही है।बुधवार रात 12 बजे से 13 अप्रैल तक के लिए राजधानी लखनऊ सहित नोएडा गौतम बुद्ध नगर, गाज़ियाबाद,आगरा, शामली, मेरठ, बरेली, कानपुर, वाराणसी, लखनऊ, सीतापुर, बुलंदशहर, फिरोजाबाद ,महाराज गंज,और बस्ती जिले को पूरी तरह से सील करने का फैसला लिया है। इन जिलों में दवा आदि जरूरी सामान की होम डिलीवरी के द्वारा डिलीवरी की जाएगी गौरतलब है इन जिलो आगरा में 22 , गाजियाबाद में 13, गौतमबुद्धनगर में 12, कानपुर में 12, वाराणसी में 4, शामली में 3, मेरठ में 7, बरेली में 1, बुलंदशहर में 3, बस्ती में 3, फिरोज़ाबाद में 3, सहारनपुर में 4, महाराजगंज में 4, सीतापुर में 1 और लखनऊ में 8 बड़े और 4 छोटे हॉटस्पॉट हैं जहाँ ज्यादा कोरोना संक्रमित इलाका (हॉटस्पॉट) है ये इलाका पूरी तरह से सील किया जाएगा।read story on www.insmedia.org
|