शाबाश दिल्ली पुलिस.…….
शाबाश दिल्ली पुलिस.……. (आईएनएस मीडिया) लॉक डाउन के दौरान पिछले 24 घण्टो में PCR MPVs ने कई परेशान लोगों को गन्तव्य स्थान पहुचाया जिसमे 18 गर्भवती महिलाओं को labour pain होने पर दिल्ली के सम्बंधित अस्पतालों में पहुचाया गया। मिली जानकारी के अनुसार पीसीआर को लगभग सभी जिलों से कॉल मिली थी जिनमे 4 आउटर नार्थ से, 8 द्वारका जिले से , 3 साउथ जिले से, 1रोहिणी से, 1 उत्तरी पूर्वी से और 1 पूर्वी जिले से पीसीआर को कॉल मिली थी। जय हिंद
|