कोरोना के प्रतिदिन 1000 मामलों की तैयारी 2 लाख को रोज खाना-केजरीवाल
कोरोना के प्रतिदिन 1000 मामलों की तैयारी 2 लाख को रोज खाना-केजरीवाल
(आईएनएस मीडिया) दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए दिल्ली कितनी तैयार है लोगों को ऑनलाइन प्रेस कॉन्फेंस करके जानकारी दी। सीएम ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मरीजो के लिए 5 सीनियर डॉक्टरों की एक टीम बनाई जिनकी रिपोर्ट पर सरकार अपनी तैयारी कर रही है।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि 100 से लेकर 1000 मामले प्रतिदिन पर सरकार ने कोरोना संक्रमण की तीन स्टेज बनाई गई है। पहली स्टेज में 100 मामले प्रतिदिन, दूसरी में 500 मामले, और तीसरी स्टेज में प्रति दिन 1000 केस है। सरकार की युद्ध स्तर की तैयारियों में यहां उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं जैसे डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ, आइसोलेशन बेड, वेंटीलेटर, आईसीयू, टेस्टिंग क्षमता, एंबुलेंस की व्यवस्था है।
वही सीएम केजरीवाल ने कहा कि हर दिन 2 लाख लोगों को खाना खिलाएगी उनकी सरकार, अब तक 224 रैन बसेरो खाना खिलाया जा रहा था जो कम पड़ रहे थे। अब दिल्ली सरकार 325 स्कूलों के अंदर आज से लंच और डिनर का इंतजाम करने जा रही है। दोनों टाइम 500-500 लोगों के खाना दिया जाएगा बाद में 2 लाख से बढ़ाकर 4 लाख लोगों के खाने का इंतजाम किया जाएगा। read story on www.insmedia.org