21 दिन लॉकडाउन पर दूध, सब्जी जैसे जरूरी सामान की कमी नहीं होने देंगे, साथ ही ई-पास जारी करेगी सरकार -केजरीवाल
21 दिन लॉकडाउन पर दूध, सब्जी जैसे जरूरी सामान की कमी नहीं होने देंगे, साथ ही ई-पास जारी करेगी सरकार -केजरीवाल (प्रदीप महाजन) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के उपराज्यपाल ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सरकार दूध, सब्जी, दवाई और जरूरत का सामान लोगों के घरों तक पहुंचाने की तैयारी कर रही है दिल्ली सरकार । केजरीवाल ने कहा कि जरूरी सेवाओं के लिए ई-पास जारी करेंगे। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार, उप राज्यपाल, दिल्ली सरकार, पुलिस और डॉक्टर सभी लोग मिलकर आपके स्वास्थ्य के लिए काम कर रहे हैं। इसमें आपके सहयोग की जरूरत है। जरूरी सेवाओं के लिए बाहर निकलने पर कोई भी दिक्कत होने आप सीधे दिल्ली पुलिस कमिश्नर कार्यालय में फोन करिए। सी एम् केजरीवाल ने कहा कि जल्द ही दिल्ली के लोगों को पास जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। बिजली, दूध, किराना, मीडिया समेत उन सभी लोगों को पास दिया जाएगा, जिनका बाहर निकलना जरूरी है। ऐसे लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी करेंगे। उस पर फोन करके लोग ई-पास लोग तुरंत हासिल कर सकेंगे।वही मेडिकल व्यवसाय से जुड़ी जैसे फेस मास्क, सैनिटाइजर समेत मेडिकल उपकरण तैयार करने वाली फैक्ट्रियां चलती रहेंगी। गौरतलब है कि कोरोना जैसी महामारी के चलते सभी एकजुट होकर इस बिमारी का समाधान ढूंढ रहे है ।
|