RTI, से ब्लैकमेलिंग करने वालो पर लगाम कसे-सुप्रीम कोर्ट
RTI, से ब्लैकमेलिंग करने वालो पर लगाम कसे-सुप्रीम कोर्ट
(प्रदीप महाजन) क्या सूचना के अधिकार का दुरुपयोग हो रहा है उसके जरिये ब्लैकमेलिंग और उगाही की जा रही है,सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि यह कानून ब्लैकमेल का धंधा बन गया है। जिसमें ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जब आरटीआई की जानकारी मांगने वाला इस कानून की आड़ में लोगों को ब्लैकमेल करके धमकाने या डराने का काम करता है। इस अधिनियम का दुरुपयोग ना हो इसके लिए दिशानिर्देश बनाए जाने की जरूरत है।
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने आरटीआई कार्यकर्ता अंजलि भारद्वाज की याचिका पर सुनवाई की, जिसमें केंद्र और राज्य सरकारों को सूचना आयुक्तों की नियुक्ति करने की गुहार लगाई गई है। इस दौरान याचिकाकर्ता के वकील प्रशांत भूषण ने जब मामले में कोर्ट के पूर्व आदेशों का हवाला दिया तो चीफ जस्टिस ने आरटीआई कानून के दुरुपयोग का मामला भी उठाया। चीफ जस्टिस ने कहा कि कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां इसका इस्तेमाल ब्लैकमेल करने के लिए किया गया है।
सुप्रीम कोर्ट चीफ जस्टिस ने टिप्पणी की कि आरटीआई आवेदन गलत मंशा के साथ भी दाखिल की जाती है। हम आरटीआई कानून के खिलाफ नहीं, लेकिन क्या जरूरी नहीं है कि इसके लिए दिशा निर्देश बने व इसके दुरुपयोग को रोके।READ STORY ON WWW.INSMEDIA.ORG