पुलिस के खिलाफ खबरें चलाने पर 5 पत्रकारों पर यूपी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट लगाया, 4 गिरफ्तार।
पुलिस के खिलाफ खबरें चलाने पर 5 पत्रकारों पर यूपी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट लगाया, 4 गिरफ्तार। (प्रदीप महाजन)उत्तर प्रदेश जिला गौतमबुद्ध नगर थाना कासना ने पुलिस ने शुक्रवार को चार पत्रकारों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार ये पत्रकार पुलिस अधिकारियों को ब्लैक मेल किया करते थे,गिरफ्तार किए गए पत्रकार सुशील पंडित, चंदन, नीतीश पांडेय और उदित गोयल है पांचवा रमन ठाकुर फरार है पुलिस के मुताबिक सुनील पंडित SANSANINDIA.COM न्यूज़ पोर्टल,व पैनी खबर नाम से समाचार पत्र निकालता है, नीतीश पांडेय POLICENEWSUP.COM न्यूज पोर्टल,चन्दन राय policemedianews.com न्यूज़ पोर्टल चलाते थे व पुलिस ले खिलाफ नकरात्मक, असत्य व गलत खबरे चलकर उन्हें ब्लैकमेल किया करते थे, इनके खिलाफ पुलिस को पूर्व में कई शिकायतें मिल चुकी थी।जानकारी के मुताबिक, देर रात चारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।इनमें से दो आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं।मीडिया जगत में पत्रकारों पर गैंगस्टर लगाने जैसी कार्रवाई करने पर हलचल मची हुई है।दूसरी ओर लोगो का कहना है कि ये मामला दो आईपीएस का है, गिरफ्तार किए गए पत्रकारों को अजयपाल शर्मा के खेमे का माना जाता है,आईपीएस वैभव कृष्ण इन दिनों नोएडा के एसएसपी हैं. इनसे ठीक पहले अजयपाल शर्मा नोएडा के एस एस पी थे। सूत्रों के मुताबिक IPS अजय पाल शर्मा VS वैभव कृष्ण की लड़ाई में नीतीश पांडेय और चंदन राय को गिरफ्तार किया गया है।गौरतलब है कि आईपीएस वैभव कृष्ण ने नोएडा का एस एस पी बनने के बाद सबसे पहले अजय पाल शर्मा के चहेते इंस्पेक्टरों को हटाया और कुछ को गिरफ्तार भी किया था।जिसपर उपरोक्त पत्रकार पुलिस के खिलाफ खबरे चला रहे थे,इस प्रकरण में कई पत्रकार और उनके संगठन इसे पत्रकारिता की हत्या मान रहे है उनका कहना है कि गैंगस्टर एक्ट लगाना गलत है।Read story on www.insmedia.org
|