लाल कुआ मामले में गृहमंत्री शाह ने पुलिस कमिश्नर पटनायक को तलब किया।
लाल कुआ मामले में गृहमंत्री शाह ने पुलिस कमिश्नर पटनायक को तलब किया। (INS MEDIA)हौज काजी में धार्मिक स्थल में नुकसान के मामले में भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को तलब किया। सूत्रों के अनुसार शाह ने कमिश्नर से पूछा कि 1 घण्टे में 200 काल करने के बाद भी पुलिस घटनास्थल पर देरी से कैसे पहुची और कमिश्नर को इस बाबत डांटा भी।वही गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद सीपी पटनायक ने मीडिया को बताया कि यह एक आधिकारिक बैठक थी।गौरतलब है कि एक विवाद में धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ करने से देश भर में इस घटना की निंदा की जा रही है, मुस्लिम नेता भी इस घटना के लिए आरोपियों पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।दूसरी ओर हिन्दू वादी संगठनों में भी भारी रोष है जिससे माहौल में तनाव है,घटना के बाद स्थिति नियंत्रण में है लेकिन तनाव की वजह से भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।READ FULL STORY ON WWW.INSMEDIA.ORG
|