पत्रकार उत्पीड़न मामले में इंस्पेक्टर राकेश कुमार और सिपाही सस्पेंड।
पत्रकार उत्पीड़न मामले में इंस्पेक्टर राकेश कुमार और सिपाही सस्पेंड।
(आईएनएस मीडिया) उत्तर प्रदेश शामली पत्रकार उत्पीड़न पर उन पत्रकारों को सलाम जिन्होंने दोषी पुलिस वाली को सस्पेंड कराया।ओर उन भिंडी के बीजों पत्रकारों को क्या बोलू जो थानों में दलाल बने हुए हैं,ये दलाल किस्म के पत्रकार आपको पुलिस अधिकारियों,नेताओं, मंत्रियों संग फ़ोटो खिंचवा कर सिर्फ और सिर्फ चाटूकारिता करके आत्मस्वाभिमानी पत्रकारों के अहम को ठेस पहुचाते है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पटरी से उतरी मालगाड़ी की कवरेज करने गए पत्रकार की पुलिसवालों ने पिटाई कर दी। साथ ही मीडियाकर्मियों का माइक भी छीन लिया। बता दें कि यह घटना शामली शहर के धीमानपुरा फाटक के पास की है
शामली के GRP इंस्पेक्टर राकेश कुमार और सिपाही सस्पेंड किए गए. रिपोर्टर को बाइज़्ज़त छोड़ने का आदेशइस घटना के सामनें आने के बाद तुरंत एक्शन लेते हुए उत्तर प्रदेश के DGP ओपी सिंह ने दोनों पुलिसकर्मियो को तत्काल सस्पेंड कर दिया।
पत्रकार ने आरोप लगाया है कि पुलिसवाले उनसे कैमरा छीनने लगे और कैमरा नीचे गिर गया। वह कैमरा उठाने के लिए झुके तो सादी वर्दी में एक पुलिसवाले ने पिटाई शुरू कर दी और भद्दी गालियां देने लगा। मीडियाकर्मी ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उन्हें लॉकर में बंद कर दिया।