कथित पत्रकारों की PIB ,DIP कार्ड की जांच हो,बिहार बालिका गृह के आरोपी की PIB पत्रकार मान्यता रद्द की गई I
कथित पत्रकारों की PIB ,DIP कार्ड की जांच हो,बिहार बालिका गृह के आरोपी की PIB पत्रकार मान्यता रद्द की गई I
(प्रदीप महाजन )कथित पत्रकारों के काले कारनामो से सभी पत्रकारों की
बदनामी होती है जिसका नवीनतम सबूत बिहार के मुज्जफरपुर में बालिका गृह
काण्ड का मुख्य आरोपी ब्रजेश कुमार है जो कि PIB कार्ड होल्डर था जिसे PIB
मान्यता प्राप्त पत्रकार कोटा के आधार एक सरकारी मकान भी मिला हुआ
था,ब्रजेश कुमार की आपराधिक गतिविधियों को जानकारी में लेते हुए PIB
(प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो) प्रेस मान्यता
सक्षम प्राधिकार की मंजूरी से तत्काल प्रभाव से रद्द करने का फैसला किया
गया है. गौरतलब है कि कुछ साल पहले आतंकवाद गतिविधियों में सलिप्त कश्मीर
के पत्रकार के पास भी PIB कार्ड मिला था जिससे PIB से संबंधित अधिकारियों
की किरकिरी हुई थी I सूत्रों के अनुसार आज भी कथित कुछ पत्रकार है जो
आपराधिक या असमाजिक गतिविधियों से जुड़े हुए है और PIB ,DIP से मान्यता
प्राप्त होने पर सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा रहे है जिसकी जांच कराने की
मांग अखिल भारतीय पत्रकार मोर्चा करता है I जारी ....
|