सशस्त्र बलों के लिए गोला बारूद की कोई कमी नहीं है-सुभाष भामरे भारत के केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने कहा कि सशस्त्र बलों के लिए गोला बारूद की कोई कमी नहीं है. उन्होंने गोला बारूद की कमी से जुड़ी खबरों को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा,‘‘इस तरह की स्थिति 2013 में थी, लेकिन अब नहीं है.’’भामरे ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत दुनिया में रक्षा उपकरण का सबसे बड़ा आयातक है लेकिन देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कोशिशें की जा रही हैं. सुभाष भामरे ने कहा,‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि देश‘मेक इन इंडिया’अभियान के जरिये रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भर बने.’’मंत्री ने कहा कि स्वदेशी हथियार प्रणालियों का भी विकास किया जा रहा है.उन्होंने कहा,‘‘देश को रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए हम संयुक्त उत्पादन के जरिये विदेशों से तकनीक के हस्तांतरण पर जोर दे रहे हैं.
|