आपका बैंक खाता 31 दिसंबर तक अगर आधार नबंर के साथ लिंक नहीं है तो इसे अस्थायी रूप से ब्लॉक किया जा सकता है। ऐसे में आप अपने खाते से कोई भी वित्तीय लेन-देन नहीं कर पाएंगे।बैंक की ओर से अगर आपके पास खाते को आधार से लिंक कराने के मैसेज आ रहे हैं तो इन्हें बिलकुल नजरअंदाज न करें। क्योंकि ऐसा करना आपको दिक्कत में डाल सकता है। आपको बता दें कि बैंक अपने ग्राहकों को 31 दिसंबर, 2017 से पहले आधार अपडेट कराने का अनुरोध कर रहे हैं। सरकार की ओर से एक जून, 2017 को जारी अधिसूचना के मुताबिक बैंक खातों को 31 दिसंबर 2017 तक आधार से लिंक कराना अनिवार्य है।समय रहते बैंक खाते को आधार से लिंक न कराने में बैंक आपका खाता ब्लॉक कर सकता है। इसके बाद आप खाते से किसी भी तरह का लेनदेन नहीं कर पाएंगे। आप बैंक में पैसे निकालने के लिए चेक डालेंगे तो आपका चेक क्लियर नहीं किया जाएगा। वहीं, एटीएम से भी कैश नहीं निकाल पाएंगे। साथ ही कार्ड स्वाइप के जरिए या ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भी नहीं कर सकेंगे। ऐसे में आपको वित्तीय लेनदेन में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। एक्सपर्ट का मानना है कि 31 दिसंबर, 2017 तक बैंक खाता आधार से न जोड़ने की सूरत में आप बैंक में जमा पैसे का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। आपके सैलरी एकाउंट में भी समय-समय पर सैलरी क्रेडिट तो होती रहेगी, लेकिन आप उसे न तो निकाल पाएंगे और ना हीं उपयोग कर पाएंगे। इसलिए इस तरह की वित्तीय लेनदेन दिक्कतों से बचने के लिए जल्द ही बैंक जाकर अपने खाते को आधार से लिंक करवा लें,इस से आपको परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा
|