(नीरज/गौतम/दीपरों) पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर व आसपास के इलाकों में इलाके के कारोबारी व लोग इन दिनों अवैध रिक्शो के खड़े होने से निपटने के लिए पुलिस-प्रशासन से लगातार गुहार लगा रहे हैं।इलाके में अवैध खड़े रिक्शो ,टेम्पुओं,ग्रामीण सेवा ई रिक्शा अधिक बढ़ गए है और इनकी इलाकों में गतिविधियां बहुत ज्यादा हैं जिसके चलते सड़क पर ट्रैफिक हर समय जाम रहता है । समाजसेवी डॉ बिश्वास व स्थानीय बीजेपी नेता गुरमुख गर्ग ने भी कई बार इस समस्या को ट्राफिक के अधिकारियोंको बताया परन्तु कोई हल नहीं निकला गौर तलब है कि इन रिक्शो ,टेम्पुओं,ग्रामीण सेवा ई रिक्शा को चलाने वाले संगठित गिरोह की तरह कार्य कर रहे है और मोती मंथली अधिकारियों को पहुंचाते है जिसके कारण इनपर कार्यवाही नहीं होती है है तो नाममात्र के लिए होती है अगर कोई इनसे साइड में खड़ा होने को कहता है तो ये उसपर मारपीट पर उतारू हो जाते है क्योकि इनको चलवाने वाले कई तो घोषित अपराधी है इस मसले पर जब हमारे सवाददाता ने बात की तो अफसरों की ओर से कहा गया कि इलाके में जल्द ही इनकी की जांच की जाएगी जिससे लोगो को असुविधा ना हो I
|