आम आदमी पार्टी पर सनसनीखेज खुलासा Сऑपरेशन AAPТ
आप मंत्री सहित तीन विधायको ने की चुनाव आयोग से धोखाधड़ी
(आईएनएस मीडिया )ऑपरेशन AAPТ में आज WikiLeaks4India आपको एक-एक कर आम आदमी पार्टी के उन चार विधायकों से रू-ब-रू कराएगा जिन्होंने ना सिर्फ दिल्ली की जनता के साथ धोखा किया बल्कि अपने नेता अरविंद केजरीवाल और चुनाव आयोग की आंख में भी धूल झोंकी है।
सबसे पहले बात करते हैं राजधानी दिल्ली के सीलमपुर से СआपТ विधायक मोहम्मद इशराक की। WikiLeaks4India को चुनाव आयोग की वेबसाइट से मोहम्मद इशराक का जो हलफनामा मिला उसमें उन्होंने अपना पैन नंबर AGSPR3269R दिया है और इस पैन नंबर पर साल 2014-2015 में 5 लाख 50 हजार 650 रुपये का इनकम दिखाई गई है। जब हमने इस पैन कार्ड नंबर की जानकारी आयकर विभाग की वेबसाइट पर खंगाली तो ये पैन नंबर गलत निकला। हालांकि इसी हलफनामे में जो उनकी पत्नी का पैन नंबर दिया गया है AHUPB0856C वो सही है।
केजरीवाल सरकार के मंत्री और दिल्ली के करावल नगर से विधायक कपिल मिश्रा भी इस विवाद में शामिल हैं। कपिल मिश्रा का जो हलफनामा हमें चुनाव आयोग की वेबसाइट से मिला उसमें उन्होंने जो अपना पैन कार्ड का नंबर दिया है वो है AVVPM7829D ये पैन कार्ड नंबर तो सही है लेकिन जब हमने उनकी पत्नी का पैन कार्ड जिसका नंबर ASIPM3751E है उसे आयकर विभाग की वेबसाइट पर चेक किया तो वो गलत निकला। आपको बता दें कि कपिल मिश्रा ने यही पैन नंबर 2013 और 2015 दोनों विधानसभा चुनावों में दिए हैं। हालांकि इस पैन नंबर पर कोई भी इनकम नहीं दिखाई गई है।
इस तहकीकात की कड़ी में अगला हलफनामा हमें जिनका मिला वो हैं राजधानी दिल्ली के गोकुलपुरी से आप विधायक चौधरी फतेह सिंह। Сऑपरेशन AAPТ की तहकीकात में WikiLeaks4India को चुनाव आयोग की वेबसाइस से चौधरी फतेह सिंह का जो हलफनामा मिला उसमें उनका पैन कार्ड का नंबर AADPC9175F तो सही है लेकिन उनकी पत्नी का जो पैन कार्ड नंबर BHAMPK1859 दिया हुआ है इसे आयकर विभाग की वेबसाइट पर जब हमने खंगाला तो ये पैन नंबर गलत निकला। इस गलत पैन कार्ड पर साल 2015 में जो कुल आमदनी दिखाई गई है वो 2 लाख 3 हजार 640 रुपये है। आपको बता दें कि फतेह सिंह ने ये पैन नंबर साल 2008 और 2015 दोनों विधानसभा चुनावों में दिए हैं।
WikiLeaks4India के Сऑपरेशन AAPТ की तहकीकात में अगला नंबर था दिल्ली के राजेंद्र नगर से СआपТ विधायक विजेंद्र गर्ग विजय का। चुनाव आयोग की वेबसाइट से मिले विजेंद्र गर्ग विजय के हलफनामे में भी उन्होंने जो अपना पैन कार्ड नंबर दिया है ADRPG0021F वो तो सही है लेकिन इसी हलफनामे में उनकी पत्नी का जो पैन कार्ड नंबर दिया गया है वो है ADRPG0020F। आयकर विभाग की वेबसाइट पर जब हमने इसकी जानकारी खंगाली तो ये पैन नंबर भी गलत निकला। आपको बता दें कि इस गलत पैन कार्ड नंबर पर साल 2012-2013 में 1 लाख 86 हजार 650 रुपये की आमदनी दिखाई गई है।
WikiLeask4India ने इन चारों पैन कार्ड के नंबरों को आयकर विभाग में जाकर वहां मौजूद अधिकारियों से भी चेक कराया। आयकर विभाग के अधिकारियों ने भी इन चारों पैन कार्ड नंबरों को गलत करार दिया।
जिस तरह दिल्ली की जनता ने जिस ईमानदारी के नाम पर अरविंद केजरीवाल को सर-माथे पर बिठाया, वो ईमानदारी अरविंद केजरीवाल तक ही शायद सिमट कर रह गई है। सरकार को बने महज 13 महीने ही हुए और केजरीवाल की इस Сईमानदार पार्टीТ के कई विधायक और मंत्री जेल की हवा खा चुके हैं। किसी पर पत्नी के साथ मारपीट का आरोप लगा, किसी पर कथित रूप से जमीन कब्जाने का आरोप लगा, किसी पर बिल्डर से पैसे लेने का आरोप, तो किसी पर कथित रूप से फर्जी डिग्री का आरोप लगा। अब एक बार फिर से आम आदमी पार्टी विवादों के घेरे में है। WikiLeaks4India आज एक ऐसा सच से आपको रू-ब-रू करने जा रहा है जिसे देखकर दिल्ली वाले ये सोचने पर मजबूर हो जाएंगे की क्या ये वही ईमानदार पार्टी के विधायक हैं जिन्हें भ्रष्टाचार मिटाने के लिए हमने दिल खोलकर वोट दिया था और दिल्ली की गद्दी पर काबिज होने के लिए ऐतिहासिक जीत दिलाई थी।
साभार - WikiLeaks4India
आम आदमी पार्टी पर सनसनीखेज खुलासा Сऑपरेशन AAPТ आप मंत्री सहित तीन विधायको ने की चुनाव आयोग से धोखाधड़ी
(आईएनएस मीडिया )ऑपरेशन AAPТ में आज WikiLeaks4India आपको एक-एक कर आम
आदमी पार्टी के उन चार विधायकों से रू-ब-रू कराएगा जिन्होंने ना सिर्फ
दिल्ली की जनता के साथ धोखा किया बल्कि अपने नेता अरविंद केजरीवाल और चुनाव
आयोग की आंख में भी धूल झोंकी है। सबसे पहले बात करते हैं राजधानी
दिल्ली के सीलमपुर से СआपТ विधायक मोहम्मद इशराक की। WikiLeaks4India को
चुनाव आयोग की वेबसाइट से मोहम्मद इशराक का जो हलफनामा मिला उसमें उन्होंने
अपना पैन नंबर AGSPR3269R दिया है और इस पैन नंबर पर साल 2014-2015 में 5
लाख 50 हजार 650 रुपये का इनकम दिखाई गई है। जब हमने इस पैन कार्ड नंबर की
जानकारी आयकर विभाग की वेबसाइट पर खंगाली तो ये पैन नंबर गलत निकला।
हालांकि इसी हलफनामे में जो उनकी पत्नी का पैन नंबर दिया गया है AHUPB0856C
वो सही है। केजरीवाल सरकार के मंत्री और दिल्ली के करावल नगर से
विधायक कपिल मिश्रा भी इस विवाद में शामिल हैं। कपिल मिश्रा का जो हलफनामा
हमें चुनाव आयोग की वेबसाइट से मिला उसमें उन्होंने जो अपना पैन कार्ड का
नंबर दिया है वो है AVVPM7829D ये पैन कार्ड नंबर तो सही है लेकिन जब हमने
उनकी पत्नी का पैन कार्ड जिसका नंबर ASIPM3751E है उसे आयकर विभाग की
वेबसाइट पर चेक किया तो वो गलत निकला। आपको बता दें कि कपिल मिश्रा ने यही
पैन नंबर 2013 और 2015 दोनों विधानसभा चुनावों में दिए हैं। हालांकि इस पैन
नंबर पर कोई भी इनकम नहीं दिखाई गई है। इस तहकीकात की कड़ी में अगला
हलफनामा हमें जिनका मिला वो हैं राजधानी दिल्ली के गोकुलपुरी से आप विधायक
चौधरी फतेह सिंह। Сऑपरेशन AAPТ की तहकीकात में WikiLeaks4India को चुनाव
आयोग की वेबसाइस से चौधरी फतेह सिंह का जो हलफनामा मिला उसमें उनका पैन
कार्ड का नंबर AADPC9175F तो सही है लेकिन उनकी पत्नी का जो पैन कार्ड नंबर
BHAMPK1859 दिया हुआ है इसे आयकर विभाग की वेबसाइट पर जब हमने खंगाला तो
ये पैन नंबर गलत निकला। इस गलत पैन कार्ड पर साल 2015 में जो कुल आमदनी
दिखाई गई है वो 2 लाख 3 हजार 640 रुपये है। आपको बता दें कि फतेह सिंह ने
ये पैन नंबर साल 2008 और 2015 दोनों विधानसभा चुनावों में दिए हैं।
WikiLeaks4India के Сऑपरेशन AAPТ की तहकीकात में अगला नंबर था दिल्ली के
राजेंद्र नगर से СआपТ विधायक विजेंद्र गर्ग विजय का। चुनाव आयोग की वेबसाइट
से मिले विजेंद्र गर्ग विजय के हलफनामे में भी उन्होंने जो अपना पैन कार्ड
नंबर दिया है ADRPG0021F वो तो सही है लेकिन इसी हलफनामे में उनकी पत्नी
का जो पैन कार्ड नंबर दिया गया है वो है ADRPG0020F। आयकर विभाग की वेबसाइट
पर जब हमने इसकी जानकारी खंगाली तो ये पैन नंबर भी गलत निकला। आपको बता
दें कि इस गलत पैन कार्ड नंबर पर साल 2012-2013 में 1 लाख 86 हजार 650
रुपये की आमदनी दिखाई गई है। WikiLeask4India ने इन चारों पैन कार्ड के
नंबरों को आयकर विभाग में जाकर वहां मौजूद अधिकारियों से भी चेक कराया।
आयकर विभाग के अधिकारियों ने भी इन चारों पैन कार्ड नंबरों को गलत करार
दिया। जिस तरह दिल्ली की जनता ने जिस ईमानदारी के नाम पर अरविंद
केजरीवाल को सर-माथे पर बिठाया, वो ईमानदारी अरविंद केजरीवाल तक ही शायद
सिमट कर रह गई है। सरकार को बने महज 13 महीने ही हुए और केजरीवाल की इस
Сईमानदार पार्टीТ के कई विधायक और मंत्री जेल की हवा खा चुके हैं। किसी पर
पत्नी के साथ मारपीट का आरोप लगा, किसी पर कथित रूप से जमीन कब्जाने का
आरोप लगा, किसी पर बिल्डर से पैसे लेने का आरोप, तो किसी पर कथित रूप से
फर्जी डिग्री का आरोप लगा। अब एक बार फिर से आम आदमी पार्टी विवादों के
घेरे में है। WikiLeaks4India आज एक ऐसा सच से आपको रू-ब-रू करने जा रहा है
जिसे देखकर दिल्ली वाले ये सोचने पर मजबूर हो जाएंगे की क्या ये वही
ईमानदार पार्टी के विधायक हैं जिन्हें भ्रष्टाचार मिटाने के लिए हमने दिल
खोलकर वोट दिया था और दिल्ली की गद्दी पर काबिज होने के लिए ऐतिहासिक जीत
दिलाई थी। साभार - WikiLeaks4India
|