वरिष्ठ पत्रकार बालाकृष्णन ने धमकी के बावजूद खरीदा भगोड़े दाऊद का होटल
(आईएनएस मीडिया ) भगोड़े इस दाउद के दाएं हाथ माने जाने वाले छोटा शकील ने इस होटल दिल्ली जायका की बोली लगाने वालो को धमकी दी थी कि कोई भी इसे ना खरीदे लेकिन धमकी की परवाह ना करते हुए वरिष्ठ पत्रकार बालाकृष्णन ने भगोड़े दाऊद इब्राहिम की संपत्ति होटल दिल्ली जायका को मुंबई की नीलामी में 4 करोड़ 28 लाख में खरीदा ,गौरतलब है कि नीलाम हुई दाऊद की कार भी खरीदी जा चुकी है इसे हिंदू महासभा अध्यक्ष चक्रपाणी महाराज ने दाऊद की कार 3,20,000 रुपए में खरीदा है।कुछ साल पहले भी दिल्ली के वकील अजय श्रीवास्तव दाऊद की सम्पति खरीद चुके है
आपको बता दे कि भगोड़ा दाऊद पहले ही प्रॉपर्टी के लिए बोली लगाने वालों को धमकी दे चुका है। बालकृष्णन ने पुलिस के पास यह शिकायत दर्ज कराई थी कि दाउद के दाएं हाथ माने जाने वाले छोटा शकील ने संपत्ति की बोली लगाने के खिलाफ उन्हें धमकी दी है।स्वामी चक्रपाणि ने दाऊद की हुडई एक्सेंट कार को खरीदने के बाद कार को एंबुलेंस बनानी की बात कही। उनका कहना है कि अगर कार एंबुलेंस बनाने लायक नहीं रही तो कार में दाऊद की फोटो लगाकर उसे आग के हवाले कर देंगे।बता दे कि होटल डिप्लोमैट में हो रही है नीलामी दोपहर 1 बजे तक चली। 22 सालों से भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद पाकिस्तान में छुपा है, लेकिन उसकी अरबों की संपत्ति आज भी भारत में मौजूद है।गौरतलब है कि कुछ साल पहले भी दिल्ली के वकील अजय श्रीवास्तव दाऊद की सम्पति खरीद चुके है I
वरिष्ठ पत्रकार बालाकृष्णन ने धमकी के बावजूद खरीदा भगोड़े दाऊद का होटल (आईएनएस मीडिया ) भगोड़े इस दाउद के दाएं हाथ माने जाने वाले छोटा शकील ने इस होटल दिल्ली जायका की बोली लगाने वालो को धमकी दी थी कि कोई भी इसे ना खरीदे लेकिन धमकी की परवाह ना करते हुए वरिष्ठ पत्रकार बालाकृष्णन ने भगोड़े दाऊद इब्राहिम की संपत्ति होटल दिल्ली जायका को मुंबई की नीलामी में 4 करोड़ 28 लाख में खरीदा ,गौरतलब है कि नीलाम हुई दाऊद की कार भी खरीदी जा चुकी है इसे हिंदू महासभा अध्यक्ष चक्रपाणी महाराज ने दाऊद की कार 3,20,000 रुपए में खरीदा है।कुछ साल पहले भी दिल्ली के वकील अजय श्रीवास्तव दाऊद की सम्पति खरीद चुके है आपको बता दे कि भगोड़ा दाऊद पहले ही प्रॉपर्टी के लिए बोली लगाने वालों को धमकी दे चुका है। बालकृष्णन ने पुलिस के पास यह शिकायत दर्ज कराई थी कि दाउद के दाएं हाथ माने जाने वाले छोटा शकील ने संपत्ति की बोली लगाने के खिलाफ उन्हें धमकी दी है।स्वामी चक्रपाणि ने दाऊद की हुडई एक्सेंट कार को खरीदने के बाद कार को एंबुलेंस बनानी की बात कही। उनका कहना है कि अगर कार एंबुलेंस बनाने लायक नहीं रही तो कार में दाऊद की फोटो लगाकर उसे आग के हवाले कर देंगे।बता दे कि होटल डिप्लोमैट में हो रही है नीलामी दोपहर 1 बजे तक चली। 22 सालों से भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद पाकिस्तान में छुपा है, लेकिन उसकी अरबों की संपत्ति आज भी भारत में मौजूद है।गौरतलब है कि कुछ साल पहले भी दिल्ली के वकील अजय श्रीवास्तव दाऊद की सम्पति खरीद चुके है I
|