नोएडा। ग्राम नवादा सेक्टर-62 में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के तत्वावधान में सद्भावना गोष्ठी का आयोजन किया गया। सदभावना गोष्ठी में बोलते हुए कांग्रेस कमेटी के संगठन मंत्री गणेश जाटव ने कहा आज देश में खासतौर से उत्तर प्रदेश में कुछ संम्प्रदायिक ताकतें यहां का माहौल खराब करने की कोशिश कर रही हैं। हिन्दुओं व मुस्लिमों को जाति धर्म के आधार पर लड़ाने का कुचक्र रचा जा रहा हैं।
यह सब राजनीतिक फायदे के लिए किया जा रहा
है। यह लोग हमेशा हिंसा के रास्ते पर चलकर सत्ता हासिल करना चाहते हैं।
हमें ऐसे लोगों से सतर्क रहना होगा। इस अवसर पर बोलते हुए कांग्रेस कमेटी
अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष योगी जाटव ने कहा हमारा देश
विविधताओं से भरा देश हैं जहां पर हर धर्म वर्ग के लोग आपसी भाईचारे के साथ
रहते हैं लेकिन वोट बैंक की राजनीति के कारण कु फिरकापरस्त ताकतें माहौल
खराब करने में लगी हुई हैं। हम सबको मिलकर उनका मुहतोड़ जवाब देना होगा। इस
मौके पर संदीप जाटव को महानगर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति
जनजाति प्रकोष्ठ बनायाग गया। इस मौके पर पुष्पाकाण्डपाल, रामकुमार तंवर,
दानिश सैफी, राजकुमार भारती, रिषी गौतम, चन्द्रमा प्रधान, रमाकांत, सागर
गौतम, अंजलि गौतम, रचना राजबाला, मोहित जाटव, मनोहर गौतम, चै. लीलाधर जाटव
आदि लोग सदभावना गोष्ठी में शामिल हुए।
|