नोएडा। सेक्टर-27 स्थित कैलाश स सभागार में चिकित्सकों द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में चेतनावस्था में दिमागी सर्जरी में मिली एक बडी कामयाबी के बारे में बताया गया।
चिकित्सक देबब्रता मुखर्जी ने बताया कि
कैलाश अस्पताल में दिल्ली से रेफर महिला प्रकाशवती, 60 वर्ष बाएं तरफ के
अंगों में कमजोर और चेहरे के असामान्य होने की शिकायत को लेकर वे भर्ती
हुई। जो मधुमेह से पीडि़त भी थीं। जिनका एमआरआई करने पर दिमाग के मोटर
क्षेत्र में ट्यूमर पाया गया। दिमाग का मोटर क्षेत्र शरीर के अंगाों का
संचालन करता है जिसमें किसी भी तरह की छेड़-छाड सीधे पक्षाधात को जन्म दे
सकती है। प्रकाशवती (मरीज) के सभी आवश्यक जांच तथा मधुमेह नियंत्रण के बाद
चेतनावस्था में दिमाग की सर्जरी करने का निर्णय लिया गया। आपरेशन के दौरान
मरीज से संवाद जारी रखते हुए बिना किसी नुकसान के ट्यूमर को सफलतापूर्वक
निकाला गया। सर्जरी के बाद मरीज को छुट्टी दी जा रही है।
|