नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के इनोवेशन क्लस्टर सेंटर में नई तरह की खोज करने वाले छात्र अब जॉर्डन के साथ मिलकर इसे नई उड़ान देंगे। डीयू ने इनोवेशन और उद्यमिता (इंटरप्रेनयोर) के क्षेत्र में मिलकर काम करने के लिए वहां के पांच विश्वविद्यालयों के साथ समझौता किया है। यह समझौता बीते सप्ताह राष्ट्रपति के साथ वहां गई डीयू की एक टीम ने किया, जिसमें डीयू इनोवेशन सेंटर के निदेशक प्रो. एमएम चतुर्वेदी लीड कर रहे थे।
दरअसल डीयू में बने इनोवेशन सेंटर में
छात्रों को अपनी सोच को नई उड़ान दिए जाने का अवसर दिया जाता है। इसके
माध्यम से वह डीयू की मदद से नई तरह की खोज करते है उस पर काम भी करते हैं।
अब डीयू उसी को और आगे ले जाने के लिए विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ
मिलकर काम करने की राह पर आगे बढ़ रहा है। उसी को ध्यान में रखकर यह समझौता
किया गया है।
|