नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में डीडीए ग्राउंड में बसी झुग्गियों में आधी रात को अचानक आग लग गई। करीब चार सौ झुग्गियां आग की चपेट में आ गईं। अचानक आग लगने से लोग अपना सामान भी बाहर नहीं निकाल पाएं।
झुग्गियों में आग लगने के कारण ऊपर से गुजर
रही बिजली की लाइनें भी पिघल कर नीचे गिर गईं. आधी से ज्यादा रात बीत जाने
के बाद अचानक आग लगी, जब लोग अपनी- अपनी झुग्गियों में सोए हुए थे. दमकल
की 20 से ज्यादा गाडिय़ों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद इस आग पर काबू
पाया।अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है। किसी के हताहत होने की
खबर नहीं है, लेकिन इस आग में करीब 400 झुिग्गयां स्वाहा हो गईं। सीएम
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके घटना पर दुख प्रकट किया। उन्होंने बताया कि
कैबिनेट बैठक के बाद खुद भी मौके पर जाकर जायजा लेंगे। उन्होंने आम आदमी
पार्टी के वालंटियर्स से भी घटनास्थल पर जाकर लोगों की मदद करने की अपील की
है।
|