नोएडा। जिलाधिकारी अपने ज्ञान के लिए जाने जाते हैं मगर जब वे स्कूलों में जाते हैं तब शिक्षकों को भी समझाने में पीछे नहीं हटते। एक कार्यक्रम में शिरकत करने सेक्टर-30 स्थित डीपीएस पहुंचे जिलाधिकारी एनपी सिंह जब प्रिंसिपल के कमरे से बाहर निकलकर जाने लगे तभी उन्होंने कुछ अध्यापकों को यहां खड़े देखा तो वे रुक गए।
श्री सिंह ने प्रिंसिपल कामिनी भसीन से
पूछा कि यह कौन हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि ये अध्यापक हैं। तभी
जिलाधिकारी उनसे पूछा कि आप छात्रों को किस तरह पढ़ाते हैं। अध्यापक
इधर-उधर देखने लगीं कि यह कैसा सवाल है। फिर क्या था जिलाधिकारी ने उन्हें
बताया कि बच्चों को एकेडमिक से ज्यादा बीहैवियर सुधारने पर ध्यान देना
चाहिए। पैरेंट्स-टीचर मीटिंग में अभिभावकों को समझाना चाहिए कि किस तरह से
वे अपने बच्चों को साम्प्रदायिकता से बचाएं। करीब 10 मिनट तक वे अध्यापकों
को पढ़ाने के तरीके समझाते रहे फिर मुस्कुराकर कहा कि अगली बार आकर
देखूंगा, क्लास में आप लोग कैसे पढ़ाने हैं फिर लेक्चर दूंगा।
|