मुंबई। पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन शहरयान खान के साथ मीटिंग की खबरों के बीच सोमवार को शिवसैनिकों ने बीसीसीआई के दफ्तर में घुस कर हंगामा किया। इस दौरान बीसीसीआई प्रेसिडेंट को धमकाते हुए पाकिस्तान से क्रिकेट न खिलने के लिए कहा। बता दें कि ऐसी खबर है कि पीसीबी के चीफ बीसीसी
2007 में दोनों देशों के बीच हुई थी सीरीज भारत-पाकिस्तान
ने साल 2007 से आपस में सीरीज नहीं खेली है। तब दोनों देशों के बीच आखिरी
बार टेस्ट सीरीज हुई थी। हालांकि, 2012 में पाकिस्तान की टीम भारत खेलने आई
थी। लेकिन वो सीरीज मात्र तीन वनडे मैचों की थी। तब से दोनों टीमें सिर्फ
वर्ल्ड कप 2015, एशिया कप जैसे आईसीसी और एसीसी के वनडे टूर्नामेंट्स में
ही खेली है। > शिवसेना ने पिछले दिनों पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली के शो का विरोध किया था। >
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री कस्तूरी की किताब की मुंबई में लॉन्चिंग का भी
शिवसेना ने विरोध किया था। सुधींद्र कुलकर्णी के चेहरे पर कालिख पोत दी थी। >
शहरयार खान हर हाल में दिसंबर में भारत-पाक क्रिकेट सीरीज कराना चाहते
हैं। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया, बीसीसआई सचिव अनुराग ठाकुर
से भी मुलाकात की थी।
|