नोएडा। सेक्टर-15 स्थित क्रीड़ा स्थल में देशभर के जाने माने पहलवानों ने अपने दांव दिखाए। इस दौरान 34 कुश्तियां हुईं। यह विशाल दंगल गुर्जर नेता स्व. ऋषिपाल जी की याद में कराया गया। हर वर्ष की भांति ऋषिपाल मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से इस दंगल को कराया गया। यहां अंतिम कुश्ती में विक्रम आली ने हासिम सोनीपत को हराकर सबसे बड़ी कुश्ती अपने नाम की।
मीडिया प्रभारी मनीष चौधरी ने बताया कि
सुबह युवा किसान नेता ऋषिपाल आर्य की 21वीं पुण्यतिथि पर प्रार्थना सभा
ऋषिपाल चौक मौरना गांव पर की गई। इसके बाद सेक्टर-15 में आयोजित दंगल में
खलीफाओं, गुरुओं तथा कुश्ती जगत की जानी मानी हस्तियों को शॉल भेंटकर
सम्मानित किया गया। दंगल में 100 से अधिक पहलवानों ने भाग लिया। एक लाख से
अधिक के इनाम पहलवानों को दिए गए। दंगल में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान,
एमपी, दिल्ली तथा यूपी समेत कई प्रदेशों के पहलवानों ने भाग लिया। कुश्तियों
में प्रमुख रूप से सबसे बड़ी 31,000 इनाम की कुश्ती गुरु जसराम अखाड़ा के
विक्रम आली ने हासिम सोनीपत को हराकर जीती। 21 हजार इनाम की कुश्ती राजेश
भाटी व अजय के बीच बराबरी पर छूटी। इसी तरह 11 हजार इनाम की कुश्ती में
आजाद ने जस्सा सोनीपत को चित किया। वहीं, पहलवान ललित ने अजय और विजय ने
नीरज को हराकर 21 हजार का इनाम जीता। श्री चौधरी ने बताया कि मुख्य अतिथि
नवल सिंह (द्रोणाचार्य अवार्ड, 2015) व अध्यक्षता डीएम एनपी सिंह ने की।
विशिष्ठ अतिथि के रूप में विधायक सत्यवीर गुर्जर, पूर्व मंत्री हरिशचन्द
भाटी, नवाब सिंह नागर, लखीराम नागर, दिल्ली पुलिस के डीसीपी ज्ञानेंद्र
सिंह अवाना, जसराम खलीफा, चौ. रघुराज सिंह, राजेंद्र अवाना, राज कुमार
चौधरी आदि शामिल रहे।
|