नोएडा। जिलाधिकारी एनपी सिंह ने जिले के सभी किसानों का आहवान करते हुये कहा कि उनके द्वारा जिला कृषि रक्षा अधिकारी के माध्यम से जनपद में किसानों की उर्द की फसल का सर्वे कराने पर ज्ञात हुआ है कि कही कही पर उर्द की फसल में कीट एवं बीमारियों से नष्टя हो रही हैं।
उन्होनें कृषि विभाग की रिर्पोट के आधार पर
किसानों से अपील की कि यदि किसी किसान की उर्द की फसल में जड़ गलन रोग लग
रहा है जहां पर खेतों में अधिक पानी भरा हुआ है और वहां पर पौधें मुरछाकर
गल रहे है भरे हुए पानी को सम्बन्धित किसानों द्वारा निकाल दिया जाये वही
दूसरी ओर सुरक्षा की दृष्टि से कार्बेन्डाजिम 50 प्रतिशत डब्लूपी रसायन का
500 ग्राम प्रति हेक्टर के हिसाब से छिड़काव कर दिया जाये। इसी प्रकार
कही पर पीला चित्रवर्ण रोग भी प्रदर्षित हुआ है जिसमें पत्तियों पर पीले
सुनहरें रंग के धब्बें दिखाई दे रहे है ये धब्बें चित्रवर्ण रोग के हैं और
यह बीमारी सफेद मंखी से फैलती है। इस रोग पर काबू पाने के लिये किसानों
को सलाह दी जाती है कि उनके द्वारा अपनी उर्द की फसल में डायमिथोएट 30
प्रतिशत ईसी की एक लीटर दवा को प्रति हेक्टर के हिसाब से छिडकाव करें साथ
ही रोग ग्रसित पौधों को उखाड़ कर नष्ट कर दें। इस सम्बन्ध में यदि किसी
किसान को अधिक जानकारी प्राप्त करनी हो तो वे जिला कृषि रक्षा अधिकारी
राजेश कुमार के मोबाइल नम्बर 9235209502 पर सम्पर्क कर सकते है।
|