लंदन। स्वीडन दुनिया का पहला कैशलेस राष्ट्र बनने जा रहा है। एक नई स्टडी के मुताबिक स्वीडन के कैशलेस राष्ट्र बनने का श्रेय देश द्वारा सूचना तकनीक को अपनाने को जाता है। साथ ही संगठित अपराध एवं आतंक पर काबू पाने में स्वीडन कामयाब रहा है, जिस कारण लोग अब बेखौफ होकर डिजिटल पेमेंट सिस्टम को अपना रहे हैं। स्वीडन में केटीएच रॉयल इंस्टिट्युट ऑफ टेक्नॉलजी में रिसर्चर निकलस आरविदसॉन ने बताया कि स्वीडन ने तेजी से मोबाइल पेमेंट सिस्टम को अपनाया है जिसकी वजह से जल्द ही वह दिन आ जाएगा जब स्वीडन दुनिया का पहला कैशलेस राष्ट्र्र बन जाएगा। आरविदसॉन ने बताया, कई देशों में अब तक कैश पेमेंट का अहम साधन है लेकिन स्वीडन में अब इसका ज्यादा इस्तेमाल नहीं हो रहा है।
|