पटना। बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है. महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरते हुए नीतीश ने ट्वीट किया है- दस महीनों से लगातार गिरावट के बाद एक्सपोर्ट इस वर्ष के सबसे निचले स्तर पर है। मोदीजी \'अच्छे दिन छोडिय़े, हमारे पुराने दिन ही लौटा दीजिये।
बिहार
में जारी विधानसभा चुनावों के बीच भाजपा और जेडीयू-आरजेडी के बीच सियासी
हमले और तेज हो गए हैं। भाजपा जहां बिहार में नीतीश सरकार को विफल करार दे
रही है वहीं महागठबंधन केंद्र की मोदी सरकार को महंगाई समेत तमाम मुद्दों
पर घेरते हुए दिख रहा है।
बेटी की लालू को नसीहत, विकास की बात करें नई
दिल्ली। आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने अपने पिता
को ही नसीहत दे डाली है। मीसा भारती का कहना है कि गोमांस पर बयानबाजी
नहीं होनी चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने अपने पिता लालू यादव के गोमांस पर
दिए बयान से भी किनारा कर लिया है। सारण के मढौरा में चुनावी सभा को
संबोधित करते हुए मीसा भारती ने कहा कि चुनाव के समय नेताओं को इस प्रकार
के बयान नही देना चाहिए क्योंकि इससे चुनाव पर असर पड़ता है।
|
|
|
|