नोएडा। प्राधिकरण द्वारा स्कूल और अस्पतालों को सशर्त दी जाने वाली सस्ती दरों पर जमीन से शहर में बड़े-बड़े अस्पताल और स्कूल शान में चार चांद लगा रहे हैं। साथ ही प्राधिकरण अब अपने नियमों के हिसाब से जांच भी कर रहा है कि स्कूल और अस्पताल उनका पालन कर रहे हैं कि नहीं।
प्राधिकरण के ओएसडी मनोज राय ने बताया कि
स्कूलों और अस्पतालों को जब जमीन आवंटित की जाती है तो उसमें गरीबों और
ग्रामीणों के बच्चों के दाखिले तथा इलाज नि:शुल्क या सस्ती दरों पर करने की
शर्त होती है। किसी भी स्कूल और अस्पताल के खिलाफ जब शिकायत मिलती है तो
उसके विरूद्घ कार्रवाई की जाती है। अचानक प्राधिकरण की टीमें भी मौके पर
जाकर निरीक्षण करती है कि नियमों के अनुरूप स्कूल और अस्पताल चल रहे हैं या
नहीं।
|