पटना। बिहार में जारी दूसरे चरण के मतदान में कई जगह दिक्कतों के कारण मतदान में देरी की खबरें हैं। औरंगाबाद के रफीगंज में बूथ नंबर 144 में बम की खबर के बाद मतदान आधे घंटे देर से शुरू हो सकी।
वहीं नक्सल प्रभावित सासाराम में 12 बूथों
पर मतदान शुरू नहीं हो सका है। स्थानीय लोग पहाड़ी क्षेत्र से बूथ का स्थान
बदलकर मैदानी इलाके में बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं। वहीं, बिहार
चुनाव के दूसरे चरण में कैमूर के भभुआ विधानसभा के बूथ नम्बर 63 पर
मतदाताओं ने वोटिंग का बहिष्कार किया। ईवीएम मशीन में तकनीकी गड़बड़ी के
चलते जहानाबाद के बूथ नंबर 247 में वोटिंग शुरू होने में देरी हुई।
|