नोएडा। केमिस्टों की देशव्यापी हड़ताल के कारण शहर में भी मेडिकल स्टोर बंद रखे। हरोला दवा के थोक विक्रेताओं की दुकानों पर ताले पड़े रहे तो सेक्टरों व बाजारों की सभी दुकानें बंद होने से मरीज और उनके अटैंडेंट परेशान घूमते रहे।
कहीं निजी अस्पताल के भीतर के मेडिकल स्टोर
जरूर खुले रहे है। यहां दूर-दूर से लोग दवा खरीदी के लिए पहुंचे। साथ ही
सभी मेडिकल अस्पतालों को बंद देख परेशान अटैंडेंटों में गुस्सा भी देखा
गया। उनका कहना था कि सरकार और मेडिकल वालों की नियम-कानून का दंड हम
मरीजों को भुगतना पड़ रहा है जो ठीक नहीं है। तमाम मेडिकल स्टोर संचालक
राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर हैं। केमिस्ट की दुकानों पर फार्मेसिस्ट की
अनिवार्यता के अलावा ऑनलाइन दवाओं की बिक्री के विरोध में केमिस्ट एसोसिएशन
के आह्वान पर यह हड़ताल की जा रही है। बाजार को इस हडताल से अरबों रुपयों
का आर्थिक नुकसान होने की संभावना है।
|