नोएडा। वाणिज्य कर विभाग ने लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कवायद तेज कर दी है। इस क्रम में बीते दिन विभिन्न स्थानों पर विभाग की ओर से व्यापारियों को पंजीकरण कराने के लिए कैंप लगाए गए।
नौएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन, (एनईए)
ने बी-110ए, सैक्टर-6 में वाणिज्य कर विभाग में रजिस्ट्रेशन हेतु कैंप
का आयोजन किया गया। कैंप में उद्यमियों/व्यापारियों को वाणिज्य विभाग में
पंजीकरण कर तुरंत (टिन) दिया गया । कैंप में वाणिज्य कर के डिप्टी
कमिशनर सतेन्द्र सिंह ने बताया कि दो दिवसीय यह यह अभियान चलाया जा रहा है।
आज ए-27, सैक्टर-8, नौएडा में शिविर का आयोजन किया जा रहा है । श्री
मिश्रा ने यह भी बताया कि रजिस्टे्रशन हेतु कारोबारियों को पहचान, पते का
साक्ष्य, पैन कार्ड और 25 हजार रूपये जमानत देनी होगी । इन दस्तावेजो को
ऑन लाईन अपलोड करने पर शिविर में तुंरत पंजीकरण (टिन) दे दिया जाएगा । कारोबारी विभाग की वेबसाइट 222.ष्शद्वह्लड्ड3.ह्वश्च.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। शिविर
में एनईए के अध्यक्ष विपिन मल्हन, महासचिव वीके सेठ, उपाध्यक्ष धर्मवीर
शर्मा, असिटेंट कमिशनर सुखबीर सिंह, सीटीओ भाष्कर सिंह के अलावा रवि
संधूजा, एलबीसिंह के अलावा कई उद्यमी मौजूद थे।
|