ग्रेटर नोएडा। हाईकोर्ट के आदेश के बाद बिल्डरों में खलबली मच गई है। आज से बिल्डरों ने केन्द्र की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है। ज्यादातर बिल्डरों ने साइटों पर काम बंद कर दिया है। क्रेडाई के बैनर तले सभी बिल्डर एकजुट होने लगे हैं। ऐसे में निवेशकों की सांसें अटकने लगी है। जिन लोगों ने आशियाने का सपना देखकर फ्लैट बुक कराए थे अब सवाल उठ रहा है कि उन्हें घर कैसे मिल पाएगा।
दूसरी
ओर, ज्यादातर बिल्डरों के दफ्तरों में फोन की घंटियां बजने लगी है।
निवेशकों के सवाल के जवाब में बिल्डर कह रहे हैं कि \'घबराने की जरूरत नहीं
है, जल्द ही यह विवाद निपट जाएगा। बिल्डर लॉबी अब सरकार पर दबाव बनाने लगी
है।
|