ग्रेटर नोएडा। जिला पंचायत चुनाव बहाली को लेकर अलग-अलग संगठन सक्रिय हो गए हैं। इस क्रम में क्राइम फ्री इंडिया फोर्स संगठन ने रथयात्रा लगभग आठ गांवों से होते हुए निकाली। ग्रामीणों से निवेदन किया गया कि 14 अक्टूबर को कलक्ट्रेट पर होने वाले महाआंदोलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर आंदोलन को पूरी तरह सफल बनाएं।
बीते दिन रथयात्र बिसरख, सैनी, सुनपुरा,
रोजा, जलालपुर, चीती, सुनपुरा, रोजा जलालपुर, सिरसा सहित अन्य गांवों में
गई। यात्र के दौरान हर गांव में पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी
संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। सरकार द्वारा जिस नियम के तहत
रोक लगाने का हवाला दियसा जा रहा है वह एक दशक पूर्व बना था। लेकिन नियम
बनने के बाद भी चुनाव हुए थे। ऐसे में अगर सरकार चाहती तो चुनाव करा सकती
थी। लेकिन सरकार ने लोगों की मांग का ध्यान नहीं रखा। ऐसे में यह सिद्ध हो
गया है कि सरकार ने ही लोगों का अधिकार छीना है। अपने मौलिक अधिकार को वापस
पाने के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। इस मौके पर बाबा ओम प्रकाश
गांधी, मोहित, सुमित, उदयराम, धर्म सिंह कपासिया, जतन सिंह भाटी, बृजेश,
आलोक नागर, मनवीर भाटी, भीम सिंह भाटी, रचना गुप्ता, धर्मेंद्र आदि मौजूद
थे।
|