नई दिल्ली। आए दिन अधिक एप डाउनलोड करने से आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए अब एंटीवायरस से संबंधित ऐप 360 सिक्योरिटी लाइट भारत में भी लांच कर दिया गया है। कंपनी का दावा है इसके डाउनलोड कर लेने से ही मोबाइल फोन को वायरस से तो सुरक्षा मिलेगी ही, कई अन्य फायदे भी मिलेंगे।
360 सिक्योरिटी के सीईओ केविन जोंस ने
बताया कि यह ऐप दुनिया के विभिन्न देशों में चल रहा है। इसकी लोकप्रियता का
अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दुनिया भर में इसके 20 करोड़ से भी
ज्यादा उपयोगकर्ता हैं। यह फ्री ऐप है और इसे 1 जीबी से कम मेमोरी वाले
मोबाइल फोन को ध्यान में रख कर बनाया गया है। इससे बैटरी तो बचती ही है,
मोबाइल में पड़े फालतू सामग्री को हटा कर जगह भी बचाता है। इस ऐप को
महज चार एमबी का बनाया गया है। जो कि खुद के लिए भी बेहद कम जगह घेरता है।
फिलहाल इस ऐप को एंड्राइड फोन के लिए बनाया गया है। फिलहाल आईफोन के लिए
नहीं है।
|