दादरी। आपसी भाईचारा बनाने के लिए जिलाधिकारी ने एनटीपीसी दादरी पुलिस चौकी के प्रागंण में बिसाहड़ा ग्राम में हुयी घटना को देखते हुए सर्व सामुदाय की बैठक की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी एनपी सिंह ने कहा कि किसी भी समाज एवं क्षेत्र का विकास बिना आपसी सद्भाव एवं सौहार्द के सम्भव नहीं है अत: गांव के सभी लोग जितना अधिक आपसी सौहार्द के साथ ग्राम में रहेगें उतना ही उनके ग्राम का विकास सम्भव होगा।
श्री सिंह ने कहा कि सभी ग्रामीण जाति धर्म
एवं समुदाय से उपर उठकर चिन्तन करें और सत्य को कहने की क्षमता रखें।
हमारे देश में सभी समुदायों के त्यौहारों का एक ही मूल तत्व है कि असत्य पर
सत्य की विजय इनसें हमें संदेश लेना चाहिये और समाज में एकता की भावना को
फलिभूत करते हुये अपने समाज एवं क्षेत्र के विकास की दिषा में सकारात्मक
कार्य करना चाहियें। जिलाधिकारी ने कहा कि भारत देश का लोकतंत्र पूरी
दुनिया में सबसे बड़ा लोकतंत्र है और यह इसलिये है कि भारत देश में अनेकता
में एकता है। समाज के कुछ स्वार्थी तत्व अपने निजी स्वार्थ के लिये इसे
खण्डित करना चाहे तो उनपर हमें निरन्तर नजर रखनी चाहिये तथा सभी को
मिलजुलकर दृढ़ता के साथ उनका मुकाबला करना चाहिये ताकि हमारे समाज का विकास
निरन्तर रूप से आगे बढता रहे। श्री सिंह ने इस अवसर पर यह भी कहा कि
समाज के जो प्रभावशाली लोग है वे अपनी उर्जा को पहचांने और उसका सदुपयोग
करते हुये अपने गांव, जनपद एवं प्रदेश तथा देश के आर्थिक विकास को आगे
बढाने में अपनी अहमं भूमिका निभाये। उन्होनें कहा कि हमारे देश में बुद्ध
एवं गांधी जैसी महान आत्माओं के द्वारा समाज के लिये जो कार्य किया गया है
उसका अनुसरण पूरे विश्व में आज भी किया जाता है।
|