नोएडा। उत्तर प्रदेश की शो विंडो माने जाने वाले नोएडा में ऐसे अफसरों की कमी नहीं जिनका तबादला होने के बाद सरकारी मकानों पर कब्जा बरकरार है। मालूम हो कि नोएडा में ज्यादातर सरकारी मकान नोएडा प्राधिकरण मुहैया कराता है।
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार प्राधिकरण ने
उन अफसरों और कर्मचारियों की सूची तैयार की है जो तबादले के बाद भी वर्षों
से मकानों पर कब्जा जमाए हुए हैं। दीपावली के तुरंत बाद इनके विरूद्घ
कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में दिवाली पर इन लोगों का दिवाला निकलना तय है
क्योंकि नोएडा में नाममात्र किराए पर सरकारी मकान का लुत्फ उठाने वालों को
अब यहां रहने के लिए मार्केट रेट पर किराए के मकान लेने पड़ेगें। उल्लेखनीय
है कि जिन अफसरों का दूसरे जनपद में ट्रांसफर हो चुका है और वो फिर भी
मकान कब्जाए हुए हैं। बार-बार नोटिस दिए जाने के बावजूद मकान खाली नहीं कर
रहे हैं। जो अफसर गौतमबुद्घ नगर में तैनात हैं वे मकान के लिए कतार में
हैं। सूत्रों के अनुसार प्राधिकरण उनपर दीपावली के बाद सख्ती के साथ पेश
आते हुए उनसे मकान खाली कराएगा। जिससे कि जनपद में आए नए अफसरों को मकान
दिलवाए जा सके।
|