ग्रेटर नोएडा। देर रात गामा-2 स्थित जी-239 में संदेहास्पद परिस्थितियों में आग लग गई। मकान मालिक ने फोन कर थाना कासना पुलिस और फायर ब्रिगेड को बुलाया। करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया।
कोतवाली प्रभारी अनिल प्रताप ने बताया कि
देर रात आग बुझाने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड वापस चली गई। उस वक्त मकान
मालिक ने कहा कि शॉट सर्किट के कारण आग लगी है। आज सुबह उन्हें तहरीर मिली
कि यह आग शॉट सर्किट से नहीं बल्कि लगाई गई है। हालांकि इस हादसे
में जान का नुक्सान नहीं हुआ है लेकिन सामान जल कर राख हो गया है। घर को आग
के हवाले करने वाला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। घर का मालिक
राधेश्याम डेंसो कंपनी में काम करता है और पाई में रहता है। इस घर में
ग्राउंड फ्लोर पर उनके चचेरे भाई संजीव शर्मा सपरिवार रहते हैं। राधे श्याम
ने बताया आज तड़के सुबह कोई अज्ञात शख्स बाहर से ताला लगाकर उनके संजीव
शर्मा को कमरे में बंद कर दिया और ग्रिल तोडकर दूसरे मंजिल में आग लगा दी।
इधर धुंआ होने पर संजीव शर्मा की नींद टूट गयी लेकिन उसने अपने को कमरे में
खुद को बंद पाया। उसने तुरंत अपने भाई राधेश्याम को फ़ोन कर घर में बंधक
होने की सूचना दी। इधर पड़ोसियों ने भी धुंआ उठते देख फायर ब्रिगेड को
सूचना दे दी।
|