नई दिल्ली। एक न्यूज चैनल के द्वारा पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, जब मैंने लाल किले से स्वच्छ भारत अभियान का ऐलान किया तो लगा ज्यादा बोल गया। लेकिन देश की जनता ने सपने को साकार करने में मदद की। स्वच्छता पर महात्मा गांधी से बड़ी प्रेरणा कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें गंदगी फैलाने का कोई अधिकार नहीं है। स्वच्छता हम सबका दायित्व है। पीएम ने कहा कि गंदगी की वजह से रोजाना कम से कम 1000 बच्चों की मौत हो रही है। स्वच्छ भारत अभियान का मजाक न बनाएं। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद में 102 साल की एक मां स्वच्छता के लिए लोगों को प्रेरित कर रही है, हमें उनसे सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी 125 करोड़ लोगों को इसकी प्रेरणा देते हैं।
|