नई दिल्ली। बिसाहड़ा गांव में हुए हत्याकांड मामले में पीडि़तों से मिलने आज दिल्ली के सीएम केजरीवाल बिसाहड़ा पहुंचे। लेकिन पुलिस ने उन्हें एनटीपीसी गेस्ट हाऊस पर ही रोक दिया और पीडि़तों से नहीं मिलने दिया। उनके साथ आप नेता संजय सिंह, कुमार विश्वास और आशुतोष भी थे।
दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने
प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कल धारा 144 के बावजूद असदुद्दीन
ओवैसी और डा. महेश शर्मा को क्यों जाने दिया गया। गौरतलब है कि बीते
दिन एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पीडि़त परिवार से मिलने के बाद
कहा कि सोची समझी साजिश के तहत अखलाक की हत्या की गई है। तो उधर केंद्रीय
मंत्री और इलाके के सांसद महेश शर्मा ने उसी मंदिर में पंचायत की जहां से
गोहत्या की अफवाह उड़ाई गई थी। यही नहीं महेश शर्मा ने एक बार फिर हत्या को
हादसा बताया।
|