ग्रेटर नोएडा। जिले में बढ़ रहे आपराधिक मामलों को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने जनपद के विभिन्न गांव, सेक्टर में रहने वाले किराएदार, औद्योगिक सेक्टरों में नौकरी करने वाले कर्मचारी व चालकों का सत्यापन कराने का फैसला किया है। अभी तक सत्यापन कराने के मामले को पुलिस दरकिनार कर टाल मटोल की स्थिति अपना रही थी।
सत्यापन कराने के लिए लोगों को पूरा दिन
बर्बाद कर नोएडा दिल्ली की सीमा पर स्थित सेक्टर 14ए जाना पड़ता है। पूरे
दिन चक्कर काटने से लोग परहेज करते थे। वह बिना सत्यापन के नौकर, किराएदार,
फैक्ट्री में कर्मचारी व चालक को अपने यहां नौकरी पर रख लेते थे। यहीं लोग
चंद रुपयों के लालच में आकर चोरी, लूट व हत्या जैसी आपराधिक घटनाओं को
अंजाम देते थे।
|