नोएडा। शहर के तमाम स्कूली छात्रों के बीच आपसी मेलभाव व नैतिक मूल्यों को बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय चेतना शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
सेेक्टर-30 आईएमए में एक प्रेस वार्ता के
दौरान इस शिविर की जानकारी आयोजकों द्वारा दी गई। आयोजक नोएडा लोकमंच के
प्रशांत कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि ये शिविर संस्कार शाला
के रूप में देखा जा सकता है। जिसका उद्देश्य स्कूली छात्रों का बहुमुखी
विकास करने के साथ उनके अंदर एक अच्छा इंसान बनने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने
बताया कि शिविर गुजरात में होने वाले स्वामी धर्मेनदु द्वारा आयोजित कथा
शिविर से प्रेरित है। जिस प्रकार एक बहुत बडी संख्या में छात्रों को वहां
जागरूक किया जाता है उसी प्रकार नोएडा के छात्रों को भी कई क्षेत्रों में
जागरूक करने का काम शिविर द्वारा किया जाएगा। मंच के महासचिव महेश सक्सेना
ने बताया कि शिविर का आयोजन सेक्टर 50 स्थित रामाज्ञा स्कूल में 20 से 25
अक्टूबर तक किया जाएगा। शिविर में 30 स्कूलों से लगभग 450 छात्र-छा़त्राएं
भाग लेंंगे। शिविर में प्रतिभागियों के लिए योगासन, पीटी, खेलकूद व मनोरंजन
आदि के लिए पर्याप्त षिक्षकों के मार्गदर्शन की व्यवस्था की जाएगी। इस
दौरान समिति के गणेश शंकर त्रिपाठी, अध्यक्ष, त्रिलोक शर्मा, रामाज्ञा
स्कूल की निदेशक रजनी गुप्ता, स्नेह प्रभा सैनी, लीका सक्सेना समेत आदि लोग
मौजूद रहे।
रोटरी श्रीमद्भागवत कथा 5 अक्टू. से रोटरी क्लब ऑफ
नोएडा द्वारा 5 अक्टूबर से \'रोटरी श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा
है। रो सतीश सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर 30 स्थित रोटरी
नोएडा ब्लड बैंक द्वारा 5 अक्टूबर से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन प्रतिदिन
सुबह 9 बजे से किया जाएगा। कथा वाचक महाराज पंडित विजय कृष्ण चतुर्वेदी
होंगे। कथा के प्रथम दिन भागवत महात्मय परीक्षित प्रसंग, षुक आगमन का वर्णन
किया जाएगा।
|