नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के एसीईओं राजेश प्रकाश से किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारी व सोरखा गांव के किसान विभिन्न मांगों को लेकर मिले। प्राधिकरण अधिकारियों ने उक्त मांगों को सुनने के बाद जल्द से जल्द उनको पूरा करने का आश्वासन दिया।
किसान संघर्ष समिति के दलबीर यादव व
प्रवक्ता महेश अवाना के नेतृत्व में सोरखा गांव के किसानों का एक
प्रतिनिधिमण्डल एसीईओं राजेश प्रकाश से मिला। प्रतिनिधिमण्डल ने डूब
क्षेत्र के मुआवजे का विरोध करते हुए मुआवजे को लेकर विरोध पत्र सौंपा।
इसके साथ गांव में एक स्टेडियम, गांव के मंदिर परिसर में हॉल या धर्मशाला
बनवाने की मांग की। नोएडा प्राधिकरण के एसीईओं राजेश प्रकाश व अन्य
अधिकारियों ने उक्त मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।
पांच प्रतिशत के प्लॉट जो अन्य सेक्टरों से स्थानांतरित किये गये थे उनके
संदर्भ में प्राधिकरण के अधिकारियों ने सेक्टर-112 में देने का वादा किया। इसके
अलावा होशियारपुर में खेल का मैदान, सीवर लाईन की सफाई, बिजली के खंबों,
सेक्टर-52 की तरफ जाने वाले रास्तों को ठीक कराना एवं खाली पड़ी जमीन की
चारदीवारी करके गांव के युवाओं के लिए खेल का मैदान बनाने की मांग की। जिसे
अधिकारियों ने जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मनोज
चौहान, लीले प्रधान, उदयराम यादव, छैलाराम यादव, रवि यादव, मोनू यादव,
राजेश पहलवान, कालू महाशय, सरजीत यादव, लोकेश यादव, कोशिंद्र यादव, सुशील
नेताजी, अजब यादव, भगत सिंह, हरिओम यादव, चेतन पहलवान, कर्मवीर यादव, नरेश
यादव समेत सोरखा गांव के समस्त युवा मौजूद रहे।
|