यूएन में विदेश मंत्री ने अपने संबोधन में 26 नवंबर को मुंबई में हुए हमले के षड्यंत्रकारियों का भी जिक्र किया जो पाकिस्तान में आजाद घूम रहे हैं
संयुक्त राष्ट्र। शांति के लिए नवाज शरीफ
के चार सूत्री फार्मूले को खारिज करते हुए यूएन के मंच से भारत ने
पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि
पहले आतंकवाद छोड़ें, फिर बैठकर करें बात। उन्होंने कहा कि हम तैयार हैं, अगर पड़ोसी देश अपने यहां से पैदा हो रहे आतंकवाद को खत्म करने के एक सूत्र का समाधान कर दे। भारत
ने समस्या के हल के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तरीय बातचीत का भी
प्रस्ताव दिया। संयुक्त राष्ट्र महासभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने
अपने संबोधन में 26 नवंबर को मुंबई में हुए हमले के षड्यंत्रकारियों का
जिक्र किया जो पाकिस्तान में आजाद घूम रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्से
पर पाकिस्तान द्वारा अवैध कब्जा किए जाने का भी जिक्र किया। उन्होंने
कहा कि हममें से कोई भी यह स्वीकार नहीं कर सकता कि आतंकवाद शासनकला का एक
वैध साधन है। सुषमा ने विश्व समुदाय पर यह सुनिश्चित करने के लिए जोर डाला
कि आतंकवादियों को वित्तीय मदद, सुरक्षित पनाहगाह और हथियार मुहैया कराने
वाले देश \'भारी कीमत चुकाएं।\' सुषमा ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान से पैदा
हो रहा आतंकवाद द्विपक्षीय संबंधों के सामान्य होने में बाधक है।
|