नोएडा। जनहित मोर्चा की एक बैठक सेक्टर 33 स्थित पूर्व मंत्री एवं मोर्चा के मुख्य संरक्षक नवाब सिंह नागर के आवास पर उनकी अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में डीएनडी टोल फ्री मामले को लेकर शहर के प्रमुख सामाजिक संगठनों के साथ बैठक कर आंदोलन की रणनीति तैयार की गई। बैठक में आये सभी संगठनों के पदाधिकारियों ने श्री नागर के नेतृत्व में डीएनडी टोल फ्री कराने के लिए एकजुट होकर संघर्ष का ऐलान किया है। बड़ा आंदोलन करने के लिए अक्टूबर माह में जनजागरण अभियान चलाया जाएगा।
बैठक में एनईए के अध्यक्ष विपिन मल्हन ने
कहा कि डीएनडी पर ऐतिहासिक आंदोलन कर उनको सबक सिखाने का काम किया जाएगा,
वहीं फोनरवा के अध्यक्ष एनपी सिंह ने कहा कि डीएनडी मामले को कोर्ट में भी
मात देने का काम तेजी से किया जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि
सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी डीएनडी मामले को लेकर चेयरमैन से जवाब तलब
करेंगे। क्योंकि नोएडा प्राधिकरण भी डीएनडी में पार्टनर है। आंदोलन की रणनीति तैयार करने के लिए मौजूद समाजिक संगठनों के पदाधिकारियों की एक स्टेयरिंग कमेटी भी गठित की गई है। बैठक
में फोनरसा के पीएस जैन, क्राईम फ्री इंडिया फोर्स के अमित पहलवान, मानव
सेवा समिति के यूके भारद्वाज, फोनरसा के अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा, अनिल
कुमार गुन्ता, दीपक विग, साकेश शर्मा, अमित त्यागी, चेतन शर्मा, आरडब्लूए
के मूलचंद अवाना, सुरेश कृष्णा, सांतनु मित्तल, हिंदू युवा वाहिनी के चमन
अवाना, मनोज कटारिया, उदयवीर यादव, बीएस रावत, विजय भाटी, सुनील नागर, वीके
दीवान, अमरनाथ गुप्ता, इंद्रराज खटाना, प्रदीप वोहरा समेत शहर के प्रमुख
सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
|