ग्रेटर नोएडा। गे्रनो प्राधिकरण के नए सीईओ दीपक अग्रवाल ने बीते दिन कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण शहर की कानून व यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर योजना तैयार करेगा। प्राधिकरण में आयोजित पत्रकार वार्ता में सीईओ दीपक अग्रवाल ने कहा कि किसानों को दस फीसद भूखंड आवंटित करने व 64.7 फीसद मुआवजा वितरण के कार्य में तेजी लाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं पर
गंभीरता से कार्रवाई कर उनका समय से निस्तारण का प्रयास होगा। सीईओ ने
किसानों से भी सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण पर कर्ज का भार
बढ़ा है। प्राधिकरण की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए आवंटियों से वूसली की
प्रक्रिया को तेज किया जाएगा।
|