नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशानुसार प्राधिकरण ने अभियान किया तेज नोएडा। शहर को स्वच्छ बनाने के लिए प्राधिकरण ने कमर कस ली है।
इसके लिए प्राधिकरण का स्वास्थ्य और पुलिस
विभाग सक्रिय है। अब तक दोनों ने मिलकर लाखों रुपए जुर्माना वसूला है।
इंस्पेक्टर एसपी सिंह ने बताया कि डीएसपी हर्षवद्र्घन भदोरिया के निर्देशन
में पुलिस टीम शहर की सड़कों पर घूम-घूम कर देखती है कि कोई व्यक्ति खुले
में कूड़ा तो नही डाल रहा। इसके अलावा सड़कों के किनार ेलगी चाईनीज वैन व
ठेले डोने-पत्तल तो नहीं फेंक रहे हैं। यदि ऐसा होता हुआ दिखाई देता है तो
अविलंब उसपर कार्रवाई करते हुए जुर्माना ठोंका जाता है। श्री सिंह ने
बताया कि एनजीटी के आदेशानुसार प्राधिकरण सख्ती से कार्रवाई कर रहा है। 1
सितंबर से लेकर अब तक ढेढ़ लाख रुपए पुलिस ने जुर्माना वसूला है जबकि लाखों
रुपए स्वास्थ्य विभाग वसूल चुका है। बीते दिन पुलिस को सूचना मिली कि
सेक्टर-42 में अशोक नगर से लाकर कूड़ा फेंका जा रहा है। पुलिस मौके पर
पहुंची और डंफर संख्या एचआर74-8971 को पकड़ लिया। ट्रक पर 5 हजार रुपए का
जुर्माना लगाया गया जो नगद वसूला गया।
|