नई दिल्ली। एक रिपोर्ट के अनुसार भारत ने 2015 की पहली छमाही में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आकर्षित करने के लिहाज से चीन और अमेरिका को पछाड़ दिया। पहली छमाही में भारत को 31 अरब डॉलर का विदेशी निवेश मिला। वित्त मंत्रालय ने फाइनैंशल टाइम्स (लंदन) में प्रकाशित एक रिपोर्ट भेजी है, जिसमें कहा गया है, \'निवेश में भारत ने बाजी मारी।╙ इस रिपोर्ट के अनुसार 2015 की पहली छमाही में भारत को 31 अरब डॉलर एफडीआई मिली।
वहीं चीन को 28 अरब डॉलर और अमेरिका को 27 अरब डॉलर एफडीआई मिली। रिपोर्ट के अनुसार 2014 में पूंजी निवेश के लिहाज से भारत को चीन, अमेरिका, ब्रिटेन और मैक्सिको के बाद पांचवें स्थान पर रखा गया था।
मई 2014 में मोदी सरकार ने विदेश निवेश को
आकर्षित करने और निवेशकों का मूड बदलने के लिए कई कदम उठाए हैं। मोदी सरकार
से सुधारों में तेजी लाने की मांग हो रही है और सरकार ने निवेशकों को
लुभाने के लिए ╙मेक इन इंडिया╙ और \'डिजिटल इंडिया╙ जैसे कायक्रमों की घोषणा
की है।
|