नोएडा। शहर के खिलाडिय़ों ने गाजियाबाद में संपन्न टॉप 20 ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया है। खिलाडिय़ों ने कुल 21 पदकों पर कब्जा जमाया। गाजियाबाद ताइक्वांडो अकादमी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में शहर के खिलाडिय़ों का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा।
खिलाडिय़ों ने 14 स्वर्ण, 6 रजत और 1
कांस्य पदक हासिल किया। टीम की तरफ से चंचल चौधरी और सुमित मुकेश ने शानदार
प्रदर्शन किया और स्वर्ण पदक हासिल किया। दोनों खिलाडिय़ों को प्रतियोगिता
में बेस्ट फाइटर का अवार्ड भी दिया गया। प्रतियोगिता में प्रदेश के
विभिन्न जिलों की टीमों के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर की करीब 15 टीमों ने
हिस्सा लिया। कोच सुमित चक्रवर्ती ने बताया कि प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों
का शानदार प्रदर्शन किया। इसके लिए उन्होंने कड़ा अभ्यास किया था। एमिटी
विश्वविद्यालय में चल रही अंतर संस्थान खेल प्रतियोगिता में सोमवार को
हॉकी और क्रिकेट के मुकाबले खेले गए। महिला वर्ग में हॉकी का मुकाबला एमिटी
इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस और एमिटी बिजनेस स्कूल के बीच खेला गया। इस
मैच में एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस ने शानदार प्रदर्शन किया और
1-0 से मुकाबला अपने नाम किया। क्रिकेट के सेमीफाइनल मुकाबले में एमिटी
स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स की अगुआई में संयुक्त टीम ने सात विकेट से मैच में जीत
हासिल की।
|