नई दिल्ली। बिहार चुनाव से ठीक पहले बीजेपी गठबंधन में उठ रहे विरोध के स्वर और टिकट की मारामारी से निपटने के लिए खुद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को पटना जाना पड़ रहा है। शाह लंबे दौरे पर मंगलवार रात पटना पहुंच रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि चुनाव की रणनीति बनाने और पोल कैंपेन पर करीब से नजर रखने के लिए ही शाह वहां पहुंचे हैं।
सभी पार्टी अधिकारियों को बता दिया गया है
कि वे देर रात तक चलने वाली मीटिंग्स के लिए तैयार रहें। इन मीटिंग्स में
ग्राउंड रिपोर्ट्स और चुनाव अभियान की रणनीति पर चर्चा होगी। सूत्रों के
मुताबिक, पार्टी में चल रही अंदुरूनी कलह पर विराम लगाने करने के लिए अपनी
कोर टीम से बात की ही है, साथ ही उन्होंने स्थानीय नेताओं से भी फीडबैक
लिया है। माना जा रहा है कि असंतुष्ट नेताओं और कार्यकर्ताओं से बात
करने के लिए स्टेट और नैशनल दोनों ही टीम के कुछ प्रभावी नेताओं को लगाया
गया है। अगर हालात फिर भी नहीं संभले, तो शाह मामले को सुलझाने के लिए कमान
खुद अपने ही हाथ में ले लेंगे।
|